Social Sciences, asked by adcharan49813, 4 months ago

1:5
पक्षी अपनी चोंच किसके समान बता रहा है?​

Answers

Answered by shishir303
13

पक्षी अपनी चोंच किसके समान बता रहा है?​

➲ पक्षी अपनी चोंच सूरज की लाल किरणों के समान बता रहा है।

‘हम पक्षी उन्मुक्त गगन के’ कविता में पक्षी अपनी चोोच को सूरज की लाल किरणों के समान बताता है। पक्षी व्यथित है क्योंकि वह बंधन में है और वह अपने बंधनों को तोड़कर आकाश की ऊंचाइयों को छूना चाहता है। पिंजरे में बंद रहकर पक्षी अपनी स्वभाविक जीवन को नहीं जी पा रहा है, इसलिए वह व्याकुल है। पक्षी के लिए खुला आसमान सोने के पिंजरे से अधिक मूल्यवान है। वह उस खुले आसमान की सीमा को पाने के लिए लाल किरण सी चोंच आजादी रूपी अनार के दानों को चुगना चाहता है ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions