Hindi, asked by surajkumar2001, 1 year ago

(1
)
7. किस कवि को 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' नहीं मिला?
(i) रामधारीसिंह 'दिनकर' को (ii) सुमित्रानन्दन पंत को
(iii) जयशंकर प्रसाद को
(iv) महादेवी वर्मा को​

Answers

Answered by bhatiamona
2

किस कवि को 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' नहीं मिला ?

इसका सही जवाब है :

(iii) जयशंकर प्रसाद को

व्याख्या :

जयशंकर प्रसाद को ज्ञानपीठ पुरस्कार नहीं प्राप्त हुआ। शेष तीनों साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। सुमित्रानंदन पंत को 1968 में, रामधारी सिंह दिनकर को 1972 में और महादेवी वर्मा को 1982 में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है। हिंदी भाषा के अभी तक 10 साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 1965 से 2021 तक कुल 65 व्यक्तियों को ज्ञानपीठ पुरस्कार 65 साहित्यकारों को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिल चुका है।

Similar questions