Hindi, asked by noone4599, 3 months ago

1
(9)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है । ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी
पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर और बेखौफ होती है । साहसी मनुष्य
की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा
देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं जनमत की उपेक्षा करके जीने
वाला व्यक्ति दुनिया की असली ताकत होता है जो व्यक्ति यह महसूस करता
है कि किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका जिंदगी
के चुनौती को कुबूल नहीं कर सका वह सुखी नहीं हो सकता ।
(i) साहस की जिंदगी कैसी होती है ?
(ii) कौन व्यक्ति दुनिया की असली ताकत होता है?
(ii) संसार का समानार्थी शब्द गद्यांश से चुन कर लिखिए |
(iii) साहस की जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान क्या है?
(iv) साहसी मनुष्य की क्या पहचान है ? ?
(v) गद्यांश के आधार पर बताए कि कौन व्यक्ति सुखी नहीं हो सकता ।
गारका पके गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए.​

Answers

Answered by anjugoyal954
2

Answer:

1. साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है । ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिलकुल निडर और बेखौफ होती है ।

2. जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला व्यक्ति दुनिया की असली ताकत होता है

3. दुनिया

4. साहसी मनुष्य की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं

5. जो व्यक्ति यह महसूस करता है कि किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका , जिंदगी के चुनौती को कुबूल नहीं कर सका वह सुखी नहीं हो सकता ।

Similar questions