Math, asked by tamanjyotsehgal, 3 months ago

1.9- संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को ही धता बता देते हैं। इस कथन का भाव है-
Select one:
o 1. विश्लेषणात्मक
ii. प्रतिक्रियात्मक
iii. उपहासात्मक
iv. सकारात्मक​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ ii. प्रतिक्रियात्मक  

✎... ‘संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को भी धता बता देते हैं’ इस कथन का भाव प्रतिक्रियात्मक है, क्योंकि इस कथन के माध्यम से किसी पूर्वकाल में संपन्न हुई क्रिया के प्रति प्रतिक्रिया का भाव उत्पन्न हो रहा है। वक्ता कहना चाह रहा है कि चुनावी से संबंधित जो भी प्रक्रिया है, उसमें प्रक्रिया को भी महत्वहीन कर दिया जाता है, और उसका उल्लंघन किया जाता है। इससे वक्ता इस कृत्य के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions