1 9.'शिखर- 15' को किनके सम्मान में एवरेस्ट नाम दिया गया ? O (क) सर जॉर्ज एवरेस्ट O (ख) बहुगुणा O (ग)एडमंड हिलेरी O (घ)वी.पी. सिंह
Answers
सही उत्तर है...
➲ (क) सर जॉर्ज एवरेस्ट
⏩ ‘शिखर-15’ को ‘जॉर्ज एवरेस्ट’ के सम्मान में ‘एवरेस्ट’ नाम दिया था।
‘माउंट एवरेस्ट’ को पहले ‘शिखर-15’ के नाम से जाना जाता था। सन् 1852 में राधानाथ सिकदर ने ‘शिखर-15’ यानि ‘माउंट एवरेस्ट’ की ऊँचाई मापी थी। उस समय सर्वे ऑफ इंडिया के तत्कालीन डायरेक्ट ‘एंड्रयूं स्कॉट वॉ’ ने सर्वे ऑफ इंडिया पूर्व डायरेक्टर ‘जॉर्ज एवरेस्ट’ के सम्मान में शिखर -15 का नाम रखने का प्रस्ताव भेजा जिसे तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की संस्था ‘रॉयल ज्योग्राफिकल सोसायटी’ को भेजा और ये प्रस्ताव मंजूर करके ‘शिखर-15’ का नाम बदलकर ‘माउंट एवरेस्ट’ कर दिया गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
सर जॉर्ज एवरेस्ट.
Explanation:
माउंट एवरेस्ट का नाम वेल्स के सर्वेयर और जियोग्राफर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया था. सर एवरेस्ट ने ही पहली बार एवरेस्ट की सही ऊंचाई और लोकेशन बताई थी. इसलिए उनके नाम पर ही साल 1865 में माउंट एवरेस्ट को नाम दिया गया. इसके पहले इस पर्वत को पीक-15 के नाम से जाना जाता था. माउंट एवरेस्ट को तिब्बती लोग चोमोलंगमा और नेपाली लोग सागरमाथा कहते थे.