Hindi, asked by aksaryan83522, 7 months ago

1. आँधी आने पर आस-पास क्या-क्या बदलाव नज़र आते हैं?
2. आँधी से कौन-कौन डरा हुआ था और सुबह की किरणें उन्हें क्या संदेश दे रही होंगी?
3. कवि को ऐसा क्यों लग रहा होगा कि इस रात के बाद सुबह नहीं आएगी?

Answers

Answered by lmbchauhan2016
33

Answer:

1. आंधी आने से आसपास के पेड़ उखड़ जाते हैं और आसपास के घर भी तहस-नहस हो जाते हैं पेड़ गिर जाते हैं और आदि चीजें नजर आती है.

3. कभी कोई इसलिए लग रहा है कि रात के बाद सुबह नहीं आएगी क्योंकि उसे लग रहा है वह आंधी में मर जाएगा.

Answered by pathaniabandana140
23

answer - 1 आँधी आने पर विशालकाय पेड़ उखड़ जाते हैं,तिनकों से बने घोंसले टूट जाते हैं और बड़े बड़े धनी और बलशाली लोग भी डर जाते हैं।

2 आँधी से पूरा संसार डरा हुआ था और सुबह की किरणें उन्हें यह संदेश दे रही हैं कि मनुष्य को लगातार पुरुषार्थ करके भविष्य के प्रति आशावान बने रहना चाहिए। चाहे कितना भी संकट आने पर हिम्मत और साहस से सामना करना।

2 आकाश में काले बादल और तेज़ आँधी के कारण कवि को ऐसा लग रहा था कि रात के बाद सुबह नहीं आएगा।

Similar questions