Hindi, asked by sota23, 4 months ago

1. आज मानवजाति किस समस्या से आतंकित है?
1)जनसंख्या की समस्या से।
2)प्रदूषण की समस्या से
3) बेरोज़गारी की समस्या से
4)खाद्यान्न की समस्या से

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है....

➲ जनसंख्या की समस्या से।

✎... यूं तो मानव जाति उपरोक्त सभी समस्याओं से आतंकित है, यानी मानव जाति जनसंख्या की समस्या से बेहद आतंकित है, तो वहीं प्रदूषण की समस्या भी मानव जाति के लिए संकट का कारण बनी हुई है। बेरोजगारी की समस्या से भी मानव जाति त्रस्त है तथा बढ़ती जनसंख्या के कारण खाद्यान्न की समस्या भी सामने आ जाती है, लेकिन सभी समस्याओं में जनसंख्या की समस्या सबसे विकट विकराल समस्या है, जिससे मानव जाति आतंकित है।

प्रकृति में जो भी संसाधन है, वे सीमित अवस्था में है जबकि जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यदि मानव जनसंख्या पर नियंत्रण स्थापित हो तो शेष तीनों समस्याओं पर काबू पाया जा सकता है, लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जाएगी शेष तीनों समस्याएं थी बढ़ती जाएंगी और इन समस्याओं से निजात पाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जनसंख्या की समस्या से मानव जाति सबसे अधिक आतंकित है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions