Hindi, asked by goongupta2307, 1 month ago

1) आकृति पूर्ण कीजिए 1. थानेदार ने अमरु को धमकी दी - 2. कारण लिखिए - i. अमरु पर भीड़ अबतक नहीं टूट पड़ी थी - 2 अगर थानेदार और पुलिस का सिपाही वहाँ न होते तो अबतक अमरू पर भी टूट पड़ी होती | थानेदार ने आते ही अमरू की कलाई पकड़ ली और पूछा, “बोल, यह बच्चा तूने कहाँ से उठाया है और इसे तू कहाँ ले जा रहा है ? बता कहाँ है तेरे साथी ? आज सबका सुराग लगाकर ही हटूँगा |” अमरू अब तक तो दिल मे हँस रहा था मगर थानेदार की धमकियों से कुछ घबरा गया | दबी आवाज में वह थानेदार से बोला- “सरकार, मैंने मैं किसी का बच्चा नहीं उठा या | न मैं बदमाश हूँ | मैं तो एक भले घर का नौकर हूँ | रोटी-चौका करता हूँ और अपना पेट पालता हूँ |” जो आदमी थानेदार को बुलकर लाया था, क्रोध में आकर बोला, “क्यों बकता है, बे ! दरोगा जी, ऐसे नहीं यह मा नेगा | दो-चार बेंत रसीद कीजिए |”दरोगा ने बगल से निकाल कर बेंत अपने हाथ में ली ही थी कि अमरू नम्रतापूर्वक झुका और बोला, “सरकार, आप जितना चाहें मुझे पीट लें, पहले यह तो देख लें कि इस बोरी में है क्या ? हुक्म हो तो चलिए थाने चलें |” यद्यपि थानेदार इस बात पर राजी हो गए थे पर भीड़ कब मानने वाली थी | लोग चिल्ला उठे, “हरगिज नहीं, हीं ऐसा कभी नहीं होगा | हम सब इस आदमी की बदमाशी के गवाह हैं | मामला कभी दबने नहीं देंगे |” थानेदार दुर गए कि उनकी नीयत पर लोगों को शक हो रहा है | उन्होंनेन्हों अमरू से कहा, “ अच्छा, बोरी को नीचे रखो | इसका मुंह खोलो |” अमरू शांतिपूर्वक नीचे बैठ गया और धीरे धीरे से उसने बोरी का मुंह खोल दिया | जैसे ही बोरी का मुँह खुला बिल्ली का बिलंगुड़ा छलाँग़ें मारता हुआ एक तरफ भाग गया और लोग देखते ही रह गए | थानेदार की भी समझ में न आया कि अब क्या करें ? वह थाने की तरफ मुड़ा और एक ताँगेवले की पीठ पर बेंत मारते रास्ते में ताँगा खड़ा नहीं करना चाहिए |” इस प्रकार अपनी झेंप मिटाने का यत्न करते हुए दरोगा जी चले गए और अमरू हँसता हुआ घर वापस आ गया |​

Answers

Answered by lucas3
5

I am a singer not a teacher

Bye Bye

Answered by qwstoke
1

थानेदार ने अमरू को धमकी दी उसका कारण निम्नलिखित है

  • मरू एक नौकर है, वह रोटी - चौके का काम करके अपना पेट पालता है।
  • अमरू के पास एक बोरी थी, लोगो को शक हुआ कि वह बच्चा चुरा कर भाग रहा है, इसलिए थानेदार ने उसे पकड़ लिया , उसे बेंत से मारने लगा , उसे धमकी दी।
  • अमरू ने थानेदार से कहा कि " चाहे मुझे जितना मार लीजिए क्योंकि मैंने बच्चा नहीं चुराया है और एक बार बोरी खोलकर देख तो लीजिए क्या है इसमें ? "
  • जब बोरी खोलकर देखी गई तो उसने से एक बिल्ली का बिलंगुडा छलांगे मारता हुआ बाहर निकला ।
  • थानेदार झेंप गया तथा अमरू हंसता हुआ घर की ओर चल पड़ा

Similar questions