Hindi, asked by muskanshaikh5326, 6 hours ago

1- आकृति पूर्ण कीजिए-
१- बच्चे द्वारा आगरे के संबंध में कही गयी बातें-
1-----
2----
3-------
4-----
२- शब्द संपदा-
निम्नलिखित शब्दों के लिंग बादल कर लिखिए-
1- साधु
2-बच्चे-
4-बेटा-
3-महाराज-
3- जीवन में दया का महत्त्व', इस विषय पर 40 से 50 शब्दों में आ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित शब्दों के लिंग बादल कर लिखिए-

साधु : साध्वी

बच्चे : बच्चियां

बेटा : बेटी

महाराज : महारानी

व्याख्या :

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष और  स्त्री जाति का बोध होता है उसे लिंग कहते है |

लिंग दो प्रकार के होते है |

  • पुल्लिंग
  • स्त्रीलिंग

3- जीवन में दया का महत्त्व', इस विषय पर विचार :

जीवन में दया ही अपने आप में सबसे बड़ा धर्म है | हर मनुष्य में दया भावना होनी चाहिए | हमारे आचरण में दया होनी चाहिए , सबसे प्यार से हंस कर बात करनी चाहिए | दया एक ऐसी शक्ति है जो मनुष्य को एक साथ रहने की प्रेरणा देती है | दया का मतलब यहाँ यह नहीं हम किसी को दिखावा कर रहे है या किसी को अहसास दिलाना नहीं होता , किसी को दुःख देना नहीं होता | दया का असल मतलब है किसी की दिल से मदद करना जिसको मदद की जरूरत है |

Similar questions