Hindi, asked by pandit2ajay, 17 days ago

1. आप अपने जीवन में सादगी को किस प्रकार अपनाते हैं?
2. सादा जीवन सुदृढ़ चरित्र को आधार प्रदान करता है। कैसे?​

Answers

Answered by hadiyayuvraj111
2

Answer:

1-मेरे अनुसार सादगी एक महान गुण है जिसे व्यक्ति जीवन में पालन कर सकता है। हम बुद्धिमानों द्वारा सरल जीवन और उच्च विचार में विश्वास करने के लिए सही सलाह दी जाती है। हमें अपने भोजन की आदतों में सादगी का पालन करना चाहिए। ... हमें अपने भाषण और शिष्टाचार में सादगी का पालन करना चाहिए।

2-सादा जीवन व्यतीत करनेवाला विनयशील, शिष्ट तथा आत्मनिर्भर होता है । मनुष्य में विनय, औदार्य, सहिष्णुता, साहस, चरित्र-बल आदि गुणों का विकास होना अति आवश्यक है । इनके बिना उसका जीवन सफल नहीं हो सकता । इन गुणों का प्रभाव उसके जीवन और विकास पर अवश्य पड़ता है ।

Similar questions