Physics, asked by meghnagarsolanki, 5 months ago

1. आपेक्षिक वेग क्या है?
2. मूल मात्रक किन्हें कहते है?
3. स्थैतिक घर्षण क्या है?
4. संरक्षी बल किसे कहते है?
5. द्रव्यमान केन्द्र किसे कहते है?​

Answers

Answered by Gaurang4151
0

Explanation:

1. सापेक्ष वेग {\ displaystyle {\ vec {v}} _ {B \ mid A}} {\ displaystyle {\ vec {v}} _ {B \ mid A}} ({{displaystyle {\ vec {v}) } _ {BA}} {\ displaystyle {\ vec {v}} _ {BA}} या {\ displaystyle {\ vec {v}}} _ {B \ operatorname {rel} A}} {\ displaystyle {\ vec { v}} _ {B \ operatorname {rel} A}}) किसी अन्य ऑब्जेक्ट या ऑब्जर्वर A के बाकी फ्रेम में किसी ऑब्जेक्ट या ऑब्जर्वर B का वेग है।

2. मूल मात्रक मात्रकों में वे मात्रक हैं, जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, अर्थात् उनको एक–दूसरे से अथवा आपस में बदला नहीं जा सकता है। उदाहरण के लिए लम्बाई, समयऔर द्रव्यमान के लिए क्रमश: मीटर, सेकेण्ड और किलोग्राम का प्रयोग किया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक प्रणाली मीटरी पद्धति का आधुनिक रूप है।

3. स्थैतिक घर्षण (static friction) : दो तलों के मध्य घर्षण बल जिनके मध्य कोई सापेक्ष गति नहीं है , स्थैतिक घर्षण कहलाता है। स्थैतिक घर्षण प्रकृति में स्वयं व्यवस्थित हो जाता है। यह परिमाण को इस प्रकार व्यवस्थित करता है कि वस्तु पर कार्यरत अन्य बलों के साथ यह दो तलों के मध्य सापेक्ष विश्राम अवस्था बनाये रखता है।

4. परिभाषा : वह बल जिसके द्वारा किसी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह तक विस्थापित करने में किया गया कार्य का मान पथ पर निर्भर न करे अर्थात जिस पथ द्वारा वस्तु को विस्थापित किया जाए उस मार्ग पर निर्भर नही करता है केवल विस्थापन के मान पर निर्भर करता तो ऐसे बल को संरक्षी बल कहते है।

5. भौतिक विज्ञान में, अंतरिक्ष में द्रव्यमान के वितरण के द्रव्यमान का केंद्र अद्वितीय बिंदु है जहां वितरित द्रव्यमान की भारित सापेक्ष स्थिति शून्य हो जाती है। यह वह बिंदु है जिसके लिए कोणीय त्वरण के बिना एक रैखिक त्वरण का कारण बनने के लिए एक बल लगाया जा सकता है।

Similar questions