1. आपके विद्यालय के आस-पास असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। उनसे होने वाली असुविधा का वर्णन करते हुए नगर के पुलिस अधीक्षक को
पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
pariksha bhavan
----school
----gram
Answer:
असामाजिक तत्वों के कारण कॉलोनी में अशांति के माहौल पर पुलिस अधिकारी को पत्र
रामबाग कॉलोनी
रामघाट रोड
अलीगढ़
दिनांक – 7-5 22
थाना अध्यक्ष
विषय – असामाजिक तत्वों से स्थान विशेष को मुक्त करवाने हेतु ।
महोदय ,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको बताना चाहता हूँ कि शहर का रामबाग कॉलनी इन दिनों असामाजिक तत्वी का अड्डा बन गया है। गौर तलब यह है कि रामबाग कॉलोनी में रामप्रकाश जी का एक मकान है । कई वर्षों से यह मकान बंद पड़ा है क्योंकि रामप्रकाश जी अपने पुत्र के साथ दूसरे शहर में रहते है।
इस शहर में इनका आवागमन कम ही हो पाता है । कुछ असामाजिक तत्वों की नजर इन पर पड़ी और एकांत जानकर उन्होंने इसे अपनी अय्याशी और जुए का केंद्र बना लिया है। शराब के नशे में चूर इन गुंडों की वजह से इस क्षेत्र में रहना दूभर हो गया है। रत दिन यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशे की हालत में मार पीट और गली गलौज आम हो गया है।
आपकी इस कृपा के लिए सभी कॉलोनी निवासी आपके सदा आभारी रहेंगे।