Hindi, asked by nk1793097, 8 months ago

1)आपके विद्यालय में गत वर्ष शिक्षक दिवस मनाया गया,उसके आधार बनाकर फ्लैशबैक हेतु दृश्य
लेखन कीजिए।। अथवा। किसी सड़क दुर्घटना के आधार पर दृश्य लेखन कीजिए।(5)​

Answers

Answered by bhatiamona
4

किसी सड़क दुर्घटना के आधार पर दृश्य लेखन कीजिए।

यह सड़क दुर्घटना का दृश्य वर्णन है - 12 फरवरी शाम पांच बजे की जब मैं और मेरी सहेली दफ्तर से आ रहे थे| हमने देखा विकास नगर शिमला में पैट्रॉल पंप के सामने एक कार तथा ट्रक की आपस में ज़ोरदार टक्कर हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फ़रार होगा। वहाँ उपस्थित लोगों ने पुलिस को बुलाया और हमनें एम्बुलेंस को बुलाया । कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पुलिस वालों ने तुरंत कदम उठाते हुए घायलों को अस्पताल भेज दिया गया  तथा ट्रक को ज़ब्त कर लिया। वहाँ उप स्थित लोगों के अनुसार ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज़ थी, जिस कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सामने आती कार से जा टकराया। कार में एक ही परिवार के तीन लोग बैठे थे। जिसमें से एक महिला और दो पुरुष थे। कार चालक की तत्काल मृत्यु हो गई। यह यह सड़क दुर्घटना का दृश्य बहुत ही भयानक था| यह देखकर हम बहुत घबरा गए थे| सभी लोगों ने उनकी बहुत मदद की|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10885685

Yatra ke samay kisi ghatna ka varnan nibandh

Similar questions