1. आपने इस कहानी में महीनों के नाम पढ़े, जैसे-क्वार, आषाढ़, माघ। इन महीनों
में मौसम कैसा रहता है, लिखिए।
Answers
Answer:
if the answer is helpful then please mark me has brainlist
Explanation:
आषाढ़ में गर्मी का मौसम होता है । उस समय गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है। यह बरसात के आगमन की शुरुआत होती है । इस महीने में मौसम का मिलाजुला असर होता है।
माघ के महीने में बहुत सर्दी पड़ती है। छोटे बड़े सभी को आग के पास बैठना अच्छा लगता है । खाने में गुड़ -मूंगफली तथा तिल के लड्डू अच्छे लगते हैं।
क्वार के दिन बरसात के बाद के दिन होते हैं। बरसात में जलाशयों में पानी भर जाता है। बरसात के बाद की धूप तेज निकलती है जिससे वातावरण में एक अलग सी गंध भर जाती है। बच्चों को बरसाती पानी में कूदना अच्छा लगता है ।उस पानी में नहाना बच्चों का प्रिय खेल है । झाग भरे तालाबों से उठने वाली गंध बच्चों को अपनी ओर खींचती है।
क्वार – इस महीने में न तो अधिक गर्मी और न ही अधिक सर्दी होती है अर्थात् हल्की-हल्की ठंड रहती है। आमतौर पर मौसम साफ़ रहता है। आषाढ़ – वैसे यह मौसम वर्षा का होता है परन्तु इस महीने वर्षा न हो तो गर्मी बढ़ जाती है। माघ – इस महीने में अत्यधिक सर्दी होती है।
Explanation: