Hindi, asked by ng4733087, 7 months ago

1. आसमान में अचानक ब जऱी कड़ की ---------- ऱोगों ने





छ चमकता ह



आ देिा------------ धरती ऩर उतरा--------

आवाज आ रही थी --------------- ऩैर के ननशान ------

धरती ऩर क्यों आया -------- ऱोग घ रा गए इधर उधर

भागने ऱगे------------हाहाकार मच गया। लशऺा-----------

Answers

Answered by mohammadaquib16166
1

Answer:

आसमान में हुए विस्फोट की आवाज सुनकर दहल उठे लोग

शहर के ऊपर आसमान में शुक्रवार की सुबह एक सेना का लड़ाकू विमान गुजरा। इसके साथ ही तेज धमाके की आवाज से लोग थर्रा गए। लोगों का लगा कि आसमान से गुजरा विमान कही क्रेश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसमें रखे बम के फटने से आवाज हुई। पुलिस भी आवाज सुनकर चारों तरफ दौड़ी। दिनभर चकर घिन्नी रही पुलिस को विस्फोट के बावत कोई जानकारी नहीं मिली।

शुक्रवार की सुबह कानपुर से आगरा की तरफ जाता आसमान के एक सेना का लड़ाकू विमान देखा गया। विमान के शहर से ओझिल होते ही एक तेज धमाके की आवाज हुई। आवाज इतनी तेज थी कि तहसील इलाके की बस्ती के घरों में कम्पन आ गया। जिससे लोग घरों को छोड़कर बाहर भाग खडे़ हुए। शहर में तेज धमाके की आवाज होते ही हड़कम्प मच गया। पुलिस भी आवाज सुनकर शहर के चारो ओर दौड़ी। काफी देर तक शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में आवाज को लेकर हलचल बनी रही। लेकिन घटना की कोई जानकारी नहीं हुई। इस विस्फोट की आवाज शहर के साथ पड़ोसी जिला मैनपुरी, इटावा, औरेया तक सुनी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा की वायु सेना का एक लड़ाकू विमान अभ्यास पर था। उसने अभ्यास के दौरान हवा में मार करने वाले एक गोला को आसामान में छोड़ा था। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है।

Similar questions