English, asked by cnikhitha598, 1 day ago

1. आत्म कथा लिखिए
* बस​

Answers

Answered by hitashreenyati
1

Answer:

। हर दिन लाखों लोग मेरा उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए करते हैं। मेरे अंदर कुछ बैठने की जगह एवं कुछ खड़े रहने वाली जगह होती हैं। अतः जिन लोगों को बैठने की जगह नहीं मिलती वे लोग खड़े होकर ही अपना सफर पूरा करते हैं

यही नहीं, मेरा इस्तेमाल शादियों में भी किया जाता है। उस वक्त भी मेरा उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ही होता है मगर उस वक्त लोगों में अंदर खुशी का माहौल होता है और हर्षोल्लास के साथ लोग सफर तय करते हैं। शादी के पवित्र अवसर पर मेरा उपयोग किया जाना मुझे अत्यंत खुशी प्रदान करता है।

Answered by XxEVILxspiritxX
0

Answer:

साहित्य में आत्मकथा (autobiography) किसी लेखक द्वारा अपने ही जीवन का वर्णन करने वाली कथा को कहते हैं। यह संस्मरण (memoir) से मिलती-जुलती लेकिन भिन्न है। जहाँ संस्मरण में लेखक अपने आसपास के समाज, परिस्थितियों व अन्य घटनाओं के बारे में लिखता हैं वहाँ आत्मकथा में केन्द्र लेखक स्वयं होता है।

Similar questions