1. अब खिड़की बंद किया जा सकता है। रेखांकित पद का पदबंध भेद बतायें।
i) संज्ञा पदबंध
ii) सर्वनाम पदबंध
iii) क्रिया विशेषण पदबंध
iv) क्रिया पदबंध
2. 'उसने पिज्जा खाया और चक्कर खाकर गिर पड़ा' I वाक्य का मिश्र वाक्य रूपांतरण होगा-
i) उसने जैसे ही पिज्जा खाया, वैसे ही चक्कर खाकर गिर पड़ा।
ii) पिज्जा खाते ही वह चक्कर खाकर गिर पड़ा।
iii) वह पिज्जा खाकर चकराकर गिर पड़ा।
iv) पिज्जा वह जैसे ही खाया चक्कर खाकर गिर पड़ा।
3. यथाशक्ति में कौन - सा समास है ?
i) तत्पुरुष समास
ii) कर्मधारय समास
iii) बहुव्रीहि समास
iv) अव्ययीभाव समास
4. रामू मात्र आठवीं पास हैं, फिर भी उसकी सरकारी नौकरी लग गई। इसी को कहते हैं- ……………….. । उपयुक्त महुावरे से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
I) धोखा हो जाना
II) किस्मत चमकना
III) अंधे के हाथ बटेर लगना
IV) आग बबूला हो जाना
5. दादी पहले तो मारती है, फिर ……………….. है। रिक्त स्थान की पूर्ति सटीक मुहावरे से कीजिए :-
I) लाड जताना
II) जान लगा देना
III) घाव पर मरहम लगाना
IV) घाव पर नमक छिड़कना
Answers
Answer:
2) A
3) D
4) C
5) C
Explanation:
Hope It Helps....
सभी प्रश्नों के उत्तर :
1.iv) क्रिया पदबंध
2. i) उसने जैसे ही पिज्जा
3.iv) अव्ययीभाव समास
4.III) अंधे के हाथ बटेर लगना
5.I) लाड जताना
1. रेखांकित पद बंद किया जा सकता है का पदबंध : iv) क्रिया पदबंध
रेखांकित पद में बंद करना एक क्रिया होती है इसीलिए यह क्रिया पदबंध है l
जब दो या दो से अधिक शब्दों को नियत क्रम में और निश्चित अर्थ प्रकट करते हुए व्यवस्थित किया जाता है तो यह पद का कार्य करते हैं, इसे पदबंध कहते हैं I
अन्य विकल्पों की जानकारी-
i) संज्ञा पदबंध : इसमें संज्ञा का कार्य करने वाला पद आता है l
ii) सर्वनाम पदबंध : इसमें सर्वनाम का कार्य करने वाला पद आता है l
iii) क्रिया विशेषण पदबंध : इसमें क्रिया विशेषण का कार्य करने वाला पद आता है I
2. वाक्य का मिश्र वाक्य : i) उसने जैसे ही पिज्जा खाया, वैसे ही चक्कर खाकर गिर पड़ा।
वह वाक्य जिसमें एक प्रधान उपवाक्य और उस पर आश्रित अन्य उपवाक्य होते हैं उसे मिश्र वाक्य कहते हैं l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
ii) पिज्जा खाते ही वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। : इसमें उपयुक्त योजक शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है l
iii) वह पिज्जा खाकर चकराकर गिर पड़ा। : यह वाक्य रचना की दृष्टि से अशुद्ध है l
iv) पिज्जा वह जैसे ही खाया चक्कर खाकर गिर पड़ा। : यह वाक्य भी अशुद्ध है I
3. यथाशक्ति में समास : iv) अव्ययीभाव समास
इस शब्द में यथा की उपस्थिति के कारण यह अव्ययीभाव समास है क्योंकि यह एक अव्यय शब्द है l
दो या दो से अधिक शब्दों के मेल को हम समास कहते हैं l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
i) तत्पुरुष समास : इसमें कारक चिन्ह का प्रयोग होता है l
ii) कर्मधारय समास : इसमें विशेषण और विशेष्य का प्रयोग होता है I
iii) बहुव्रीहि समास : इसमें किसी अन्य शब्द की विशेषता बताई जाती है l
4. उपयुक्त मुहावरा : III) अंधे के हाथ बटेर लगना
मुहावरे ऐसे वाक्यांश है जो हम दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं I वाक्य को साधारण तौर पर ना कह कर उसे अलग शैली में प्रस्तुत करना मुहावरा कहलाता है I
अन्य विकल्पों की जानकारी -
I) धोखा हो जाना : ठगा जाना
II) किस्मत चमकना : भाग्य अच्छा होना
IV) आग बबूला हो जाना : क्रोधित होना
5. दादी पहले तो मारती है, फिर लाड जताती है। सटीक मुहावरा : I) लाड जताना
अन्य विकल्पों की जानकारी -
II) जान लगा देना : कठिन परिश्रम करना
III) घाव पर मरहम लगाना : तसल्ली देना
IV) घाव पर नमक छिड़कना : दुःख में दुःख देना
For more questions
https://brainly.in/question/48564595
https://brainly.in/question/1671878
#SPJ3