1. अलंकारों का स्पष्टीकरण करते हुए चित्र रूप में वर्णन करें ।
2. समास के भेदों का उदाहरण सहित चित्र रूप में वर्णन करें।
what is the meaning of these 2 questions.
Answers
2 samas is a word in Hindi uski bhed yani type batana with diagram
अलंकार - अलंकार का अर्थ है आभूषण I जिस तरह आभूषण पहनने से सुन्दरता में चार चाँद लग जाता है उसी प्रकार शब्द या अर्थ में
अलंकारों के प्रयोगों से इनकी शोभा बढ़ जाती है I अलंकार मुख्यतया 2 हैं I
(क) शब्दालंकार -जिनके शब्दों में ही अलंकार हो यानी सजे हुए शब्द हो वो शब्दालंकार कहलाते हैं जैसे :
नारी विच सारी है की सारी विच नारी है ,
नारी है की सारी है की सारी है की नारी है "
(ख) अर्थालंकार -जिसमें शब्दों से अधिक अर्थों में सौंदर्य हो उन्हें अर्थालंकार कहते हैं जैसे :-
"कनक कनकते सौ गुनी मादकता अधिकाय
यह खाए बौरात नर, वह पाए बौराए "
इन दोनों अलंकारों के कई भेद उपभेद हैं I
समास : समास अर्थात यानि संक्षेप जब दो या दो से अधिक पद आपस में मिल जाते हैं और विभक्ति का लोप हो जाता है उसे
समास कहते हैं I जैसे
राजा की कन्या -राजकन्या
गंगा का जल -गंगा जल
घोड़े पर सवार -घुड़सवार
इनके मुख्यतया छे भेद हैं :
(क) तत्पुरुष समास - राजपुत्र -राजा का पुत्र _षष्ठी तत्पुरुष
(ख) अव्ययी भाव - यथाशक्ति ,प्रतिदिन .यथोचित ,यथासंभ इत्यादि
(ग) कर्मधारय समास -नीलकमल ,कालिगाय ,चंद्रमुखी
(घ ) बहुब्रिही समास - पीताम्बर -पीला है वस्त्र जिसका अर्थात -विष्णु .नील कंठ-नीला हो कंठ जिसका
(ड) द्विगु समास -चौराहा ,तिपाई ,त्रिभुज,अट्ठन्नी ,चवन्नी इत्यादि
(च)द्वन्द समास -भाई-बहन,माता-पिता ,लोटा-डोरी
(छ ) नए समास -अनपढ़ ,निर्जन ,निराहार ,निशब्द I