Hindi, asked by ushajosyula96, 7 months ago

1. अम्मा ओड़ी need essay on this​

Answers

Answered by Anonymous
12

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी गुरुवार को चित्तूर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम जगन प्रतिष्ठित जगनन्ना अम्मा ओडी योजना को आरंभ करेंगे। अम्माओडी योजना वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नवरत्नालु योजनाओं में से एक है। अम्मा ओडी का लाभ आंध्र प्रदेश के 46,78,361 लाख लोगों को मिलेगा।

अम्माओडी कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।इसी क्रम में सीएम जगन के स्वागत के लिए मुख्य मार्ग और शहर के अनेक हिस्सों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये।

मुख्यमंत्री तिरुपपति एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से गिरिपेट से होते हुए पीवीकेएन सरकारी डिग्री कॉलेज परिसर में अम्मा ओडी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

अम्मा ओडी का उद्देश्य प्रदेश में संपूर्ण साक्षरता हासिल करना है। साथ ही गरीबी के कारण बच्चे स्कूल से दूर न रहे है। इसलिए वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने पहली कक्षा से लेकर इंटर मीडिएट तक पढ़ रहे सभी छात्रों के माताओं के खातें में हर साल 15,000 हजार जमा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :

‘अम्मा ओडी’ की सूची जारी, 41 लाख से अधिक माताओं के खातों में जमा होेंगे हर साल 15 हजार रूपये

‘अम्मा ओडी’ का 9 जनवरी से होगा शुभारंभ, 43 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

दूसरी ओर मुख्यमंत्री के दौरे के चलते पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमार की देखरेख सिविल, एआर, एसटीएफ बम निरोधक दल गहन जांच पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें कि 'अम्मा ओडी' योजना के अंतर्गत पारदर्शिता से लाभार्थियों का चयन किया गया है। राज्य के सभी गांवो की स्कूलों में लाभार्थियों सूची प्रदर्शित की गई है। अभी तक 43 लाख माताओं की पहचान लाभार्थियों के रूप में की गई।

पता चला है कि सफेद राशनकार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया। 'अम्मा ओडी' योजना के लिए 6,400 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। देश में 'अम्मा ओडी' योजना को अमल में लानेवाले एकमात्र आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी हैं। 9 जनवरी को एक मुश्त में 15 हजार रुपये जमा किये जाएंगे।

मुझे उम्मीद है यह मदद करेग...☺

Answered by alliswell38
0

Answer:

उन्‍होंने इच्‍छा जताई कि शिक्षा प्रणाली में ऐसा सुधार हो एक बार अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को बेरोजगार न भटकना पड़े। सीएम ने कहा कि अम्मा वोडी कार्यक्रम को 26 जनवरी से लागू किया जाएगा इसके अलावा फीस प्रतिपूर्ति योजना को समग्रता में लागू किया जाएगा। जगनमोहन ने कहा कि हर स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि अम्मा वोडी योजना के अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेजने वाली हर मां को सालाना 15 हजार रुपये की वित्‍तीय मदद दी जानी है। यह स्‍कीम इंटरमीडिएट तक के बच्‍चों की पढ़ाई पर लागू होगी।

'पिछली सरकारों ने केवल प्राइवेट स्‍कूलों को बढ़ाया'

जगनमोहन रेड्डीने कहा, 'हमारे लिए चुनौती है कि हम सरकारी स्‍कूलों को कैसे मजबूत बनाएं।' उन्‍होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पिछली सरकारों ने केवल प्राइवेट स्‍कूलों को ही बढ़ावा दिया। जगनमोहन ने अपने अधिकारियों से कहा कि वे सरकारी स्‍कूलों की वर्तमान की फोटो खींच लें ताकि विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाने के बाद भविष्‍य में आए बदलावों की इनसे तुलना की जा सके। सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मिड डे की जिम्‍मेदारी अक्षयपात्र को सौंपी जाएगी, जबकि गांवों यह दायित्‍व महिलाओं के स्‍वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा।

Similar questions