History, asked by neelkumar932, 2 months ago

1. अमरिका की खोज किसन का था?
(A) जार्ज ने
(B) कोलम्बस ने
(C) वास्कोडिगामा
(D) इनमें से कोई नहीं
2. प्राकृतिक दृष्टि से अमरीका को कितने भागों में बांटा गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) आठ
(D) पांच
3. मिसीसिपी घाटी को कितने भांगों में बांटा गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) दस​

Answers

Answered by purushrivastava88418
0

Answer:

1) b , 2 dont know , 3) dont know

Explanation:

Answered by rajvijay07
1

Answer:

अमरिका की खोज किसन का था?

कहते हैं अमेरिका की खोज 1492 में क्रिस्‍टोफर कोलंबस ने की थी। कोलंबस स्‍पेन का एक नाविक था और सफर के दौरान ही अमेरिका की खोज कर डाली थी। । कोलंबस के पास तीन जहाज, नीना, पिंटा और सैंटा मारिया थे। कोलंबस तीन अगस्‍त 1492 को स्‍पेन के पालोस बंदरगाह से इन जहाजों को लेकर निकले।

उत्तर अमेरिका का मुख्य भाग ४० उत्तरी अक्षांश से ८३० उत्तरी अक्षांश तथआ ५३० पश्चिमी देशान्तर से १६८० पश्चिमी देशान्तर के बीच स्थित है। इसका आकार त्रिभुज के समान है जिसका शीर्ष दक्षिण की ओर और आधार उत्तर की ओर है। उत्तर अमेरिका का कुल भूभाग २,४७,०९,००० वर्ग किलोमीटर है, पृथ्वी की कुल सतह का ४.८% या कुल भूभाग का १६.५%।

Answer. मिसिसिपी घाटी को तीन भागों में बांटा गया है।

Similar questions