Hindi, asked by dhanyathdhayn, 23 hours ago

1. अनुच्छेद लेखन:-
१. किताब या
२. सूरज​

Answers

Answered by girl345
1

Answer:

ब्रह्मांड विभिन्न रहस्यमय तथ्यों से भरा पड़ा है, जिसमें अनगिनत ग्रह, उपग्रह, तारे, सूर्य, उल्का पिंड,आदि का समावेश होता है उन तत्वों में से सूर्य एक है , सूर्य एक तारा है, जो अत्यंत ज्वलनशील गैसों का बना हुआ है।

जीवन के वजूद के साथ एकमात्र जीवंत ग्रह पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। सूर्य सौर मंडल का केंद्र है जिसके चारों ओर पृथ्वी की तरह अन्य ग्रह भी अपनी कक्षा में रहकर परिक्रमा करते हैं।

सूर्य पूरा का पूरा ज्वलनशील गैसों से बना एक धधकता हुआ आग का गोला है। सूर्य 72 प्रतिशत हाइड्रोजन से तथा 26 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत कार्बन तथा अन्य ज्वलनशील गैसों से मिलकर बना है।सूरज इतना गर्म है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। सूर्य पृथ्वी से इतना दूर है कि उसकी किरणों को पृथ्वी पर पहुँचनें में कुल 8 मिनट 17 सेकंड का समय लगता है।

सूर्य का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से बहुत अधिक होने के कारण सभी ग्रह उसके चारों ओर अपनी निर्धारित कक्षा में परिक्रमा करते हैं। सूर्य इतना विशाल है कि उसके अंदर 13 लाख से भी अधिक पृथ्वीयाँ समा सकती हैं।पूरे ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी ही ऐसी ग्रह है जिस पर जीवन संभव हो पाया है, जिसमें सूर्य का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। सूर्य दिखने में गोल है लेकिन इसका व्यास 13 लाख 92 हजार किलोमीटर है। सूरज धरती से लगभग 110 गुना विशाल है, पृथ्वी से 150 मिलियन किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी यह हमें रोशनी देता है।

संसार में प्रकाश का स्त्रोत सूर्य ही है यदि सूर्य ना होता तो पृथ्वी भी सभी ग्रहों की तरह बेजान होती। धरती पर आने वाले सभी जीव-जंतु प्रकृति पर निर्भर है किंतु प्रकृति का वजूद खुद सूरज पर निर्भर है।

अगर सूरज की किरणें धरती पर न पहुँचे तो धरती का विनाश हो जाएगा, चारों ओर अंधकार छा जाएगा, धरती पर मौजूद बड़े-बड़े सागर महासागर वाष्प बनकर उड़ जाएंगे। पृथ्वी पर भयानक प्रलय छा जाएगा और पृथ्वी पर से जीवन का नामोनिशान ही मिट जाएगा।

Explanation:

mark me as brainliest pls

Similar questions