Hindi, asked by jasleen505, 3 months ago

1. अपनी बड़ी बहन को कक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Tanya1607
1

Answer:

203 , शिवाजी पार्क  

सिटी  लाइट

सुरत -395007

दिनांक - 5 जून  2016

प्रिय आदरणीय बहन कमला,

सादर प्रणाम,

पूज्य पिताजी के टेलीफोन से अभी ज्ञात हुआ है कि आप इस साल की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल हुई हो। इस सुखद समाचार से मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिया है कि कठोर परिश्रम तथा लगन से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी परीक्षाओं में भी आप इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करके अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम ऊँचा करोगी। शेष मिलने पर।

आपकी छोटी बहन,

सरगम

Similar questions