1. अपने क्षेत्र के किसी गैरसरकारी संस्था (NGO) को ढूँढ़िए। यह संस्था किस तरह कार्य करती है; इसक अध्ययन कीजिए। उसपर कक्षा में चर्चा कीजिए और जानकारी लिखिए। (विद्यार्थी अलग-अलग संस्थाओं लिख सकते हैं।)
Answers
Answered by
5
पेटा (PETA) या पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) एक पशु-अधिकार संगठन है। इसका मुख्यालय यूएसए के वर्जिनिया के नॉर्फोल्क (Norfolk) में स्थित है। विश्व भर में इसके लगभग २० लाख सदस्य हैं और यह अपने को विश्व का सबसे बड़ा पशु-अधिकार संगठन होने का दावा करता है।
Answered by
1
Answer:
मेरे इलाके में बचपन नाम से एक सरकारी पंजीकृत एनजीओ है।
इस एनजीओ का मुख्य काम अनाथ बच्चों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना और उनके स्वास्थ्य और शिक्षा का ख्याल रखना है।
बचपन का अपना स्कूल भवन है जो इन बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करता है।
सरकार की मिड डे मील योजना के तहत पौष्टिक भोजन दिया जाता है।
टीकाकरण शिविर उन्हें मौसमी और संचारी रोगों से बचाते हैं।
Similar questions