Math, asked by prakash500122, 11 months ago

1) अपने मित्र को उसके जन्मदिन की बधाई देते एक पत्र लिखें
2) अपने मामा तपास​

Answers

Answered by palakmaurya75
3

Answer:

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र!

त्रिपुरा

13 मार्च 2003

प्रिय मित्र ‘अ’

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र मिला । मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इस बार तुम्हारे जन्म दिन पर तुम्हारे विद्यालय की भी छुट्‌टियाँ रहेंगी । यह अच्छी बात होगी क्योंकि इस बार दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले तुम्हारे सहपाठी (Class fellows) भी तुम्हारे जन्मदिन पर आ सकेंगे और जन्मदिन पहले से अधिक धूमधाम से मनेगा ।

मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अवश्य आऊंगा । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा मित्र

Mark it as brainlist answer plz

Answered by bhawanapunetha6
1

मकान नं.

'' ब्लॉक

इंदिरा नगर

लखनऊ

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ सकुशल हूं तुम्हारी सकुशलता कि कामना करती हूं इस बा लाकडाउन के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन के दिन तुम्हारे घर नहीं पा ऊंगी

इसलिए मैं तुम्हें पत्र लिखकर बधाइयाँ दे रही हूं

आशा है कि यह वर्ष तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाए

तुम्हारे माता - पिता को मेरा प्रणाम और तुम्हारे छोटे भाई को मेरा स्नेह

तुम्हारी प्रिय सखी

सोनाली

Hope you liked

please follow me and mark as brainiest answer

Similar questions