Hindi, asked by mohanlalvishwakarma1, 5 months ago

1- अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला-शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।
अंक 05​

Answers

Answered by shishir303
0

अपने विद्यालय के प्राचार्य को शाला-शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन-पत्र

                                                                                          दिनाँक: 26/11/2020

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

जमनालाल विद्यालय,

पुणे, (महाराष्ट्र)

                     विषय : शाला-शुल्क माफ करने के संबंध में अनुरोध पत्र

आदरणीय सर,

          मैं निलेश कामत, कक्षा 9B का छात्र हूँ। सर, मैं एक बेहद गरीब परिवार से आता हूँ। मेरे पिताजी फेरी लगाने का छोटा सा व्यवसाय करते हैं। मेरे पिताजी की आय बहुत अधिक ना होने के कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है। कभी-कभी मुझे अपनी शाला का शुल्क भरने में भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः सर आपसे अनुरोध है कि मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरा शाला-शुल्क माफ करने की कृपा करें, ताकि मैं अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सकूं। आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

निलेश कामत,

कक्षा - 9B,

अनुक्रमांक -30,

जमनालाल विद्यालय,

पुणे, महाराष्ट्र

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

दशहरा अवकाश में राजस्थान भ्रमण के लिए एक टूर का आयोजन करने हेतु विधालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र!

https://brainly.in/question/16543432

..........................................................................................................................................

स्कूल की सफाई हेतु सुझाव देते हुए मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें

https://brainly.in/question/7102692

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions