Hindi, asked by chandanlove1181, 7 months ago

1. अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों का उत्तर लिखें :
10
गद्यांश
अपने पूर्वजों की मान मर्यादा धन दौलत और उनके द्वारा दिए गए संस्कारों को बनाए रखना आनेवाली पीढी का
कर्तव्य होता है इसके साथ-साथ उनकी इस धरोहर को आगे बढ़ाने का भार भी उन्हीं के कंधों पर होता है । इसके लिए
उन्हें भविष्य में अधिक से अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होती है । सही अर्थों में इसी को खानदान की इज्जत
बनाए रखना कहा जाएगा, परंतु कुछ मूर्ख लोग खानदान की मान मर्यादा को बनाए रखने का अर्थ गलत समझ बैठते हैं।
वे काम करने को बुरा समझते हैं । उनका मानना है कि यदि हम काम करेंगे तो खानदान की इज्जत छटेगी । इसी
झूठी शान को बनाए रखने के कारण न तो वे अपने प्रति और न अपने पूर्वजों के प्रति न्याय कर पाते हैं । सच्ची मर्यादा
और खनदान की इज्जत तो उसको आगे बढ़ाने और बुलंदियों पर पहुँचाने में है न कि झूटी शान दिखाने में ।
प्रश्न:-
(क) आनेवाली पीढ़ी का क्या अर्थ है ?
(ख) धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
(ग) कुछ लोग काम करने को बुरा क्यों मानते हैं ?
(घ) खानदान की इज्जत कैसे बनाया जा सकता है ?
(ङ) इस गद्यांश में क्या सीख छिपी है ?
10
करते​

Answers

Answered by sumimaitra96
0

Explanation:

मुझे माफ कर दो मुझे इसका आंसर नहीं पता लेकिन इसके बाद जब भी तुम कोई क्वेश्चन लिखोगे तो फिर इंग्लिश में लिखना ठीक है

Answered by surya1981sp
0

Answer:

1 line 1 questions ka answer hai . tak 2 Q mujjhe nahi pta

Similar questions