Hindi, asked by sagarakhilesh34, 3 days ago

1 April Wale Din Ghati Ek ghatna likhiye uske sath Chitra in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

13 अप्रैल 1919 का दिन भारतीय इतिहास में बेहद अहम है। आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने नरसंहार की घटना को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड को आज 102 साल हो गए हैं। ब्रिटिश सरकार ने इस नरसंहार के 100 साल बाद गहरा अफसोस व्यक्त किया था। मगर इस क्रूर घटना के जख्म इतने गहरे हैं कि जलियांवाला बाग की प्राचीर में आज भी मौजूद हैं। आज हम आपको उस जगह की तस्वीरें दिखाएंगे जहां उस भयावह मंजर के निशान आज भी मौजूद हैं और सोचने पर सिहरन पैदा कर देते हैं...

Attachments:
Answered by patildhanraj594
0

Answer:

एक अप्रैल को भले ही दुनिया में लोग एक दूसरे को मूर्ख बनाकर मजा लेते हों, लेकिन इतिहास में इस तारीख पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं। भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना और अमेरिका में ऐपल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं, जिसका साक्षी एक अप्रैल का दिन रहा। भारत में एक अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक की स्थापना हुई और एक जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया। यह केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है। नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं। अमेरिकी कंपनी ऐपल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है। एक अप्रैल 1976 को कैलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने ऐपल इंक की स्थापना की। शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा। राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है।

Explanation:

here's the answer mark as brainleast

Similar questions