1.
अधोगामी संप्रेषण किस दिशा में होता है।
Answers
Answered by
0
➲ अधोगामी संप्रेषण ऊपर से नीचे की दिशा में होता है।
✎... अधोगामी संप्रेषण का प्रवाह ऊपर से नीचे की ओर होता है अर्थात यह संप्रेषण में उच्च अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ओर संप्रेषण प्रवाहित किया जाता है। यह संप्रेषण आदेशात्मक संप्रेषण भी कहलाता है, क्योंकि इस संप्रेषण में उच्च अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कोई आदेश, दिशा-निर्देश या प्रस्ताव आदि दिया जाता है।
दिशा आधारित संप्रेषण निम्न प्रकार के होते हैं...
- अधोगामी संप्रेषण
- उर्ध्वगामी संप्रेषण
- समतल संप्रेषण
- तिर्यक संप्रेषण
- विभगीय संप्रेषण
- आंतरिक संप्रेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण के दो लाभ बताइये।
https://brainly.in/question/13276638
प्रभावी सम्प्रेषण के लिए चार तत्वों को लिखिए।
https://brainly.in/question/13276914
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions