Hindi, asked by sajidpatel7860, 3 months ago

1)
अधोरेखांकित शब्दों का शब्दभेद लिखिए।
बाजार से *दो* *मीटर* कपड़ा लाओ।​

Answers

Answered by shishir303
6

दिए गए अधोरेखांकित शब्द का भेद इस प्रकार होगा...

दो मीटर ➲ विकारी शब्द

शब्द भेद ➲ विशेषण (परिमाण वाचक विशेषण)

✎...  ऊपर दिया गया अधोरेखांकित शब्द परिमाणवाचक विशेषण है। यह एक विकारी शब्द है। परिमाणवाचक विशेषण में किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की प्रमाण का बोध होता है। जैसे दो मीटर कपड़ा, एक किलो चीनी, चुटकी भर नमक, एक गिलास पानी आदि।

विकारी शब्द वे शब्द होते हैं जो लिंग, वचन की दृष्टि से परिवर्तित हो जाते हैं, अर्थात जिन शब्दों का लिंग, वचन की दृष्टि से रूप परिवर्तन होता रहता है, वह विकारी शब्द कहलाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions