1 Aupcharik Patra aur 1 anopcharik Patra
Answers
Hope this answer helps you....☺ Please mark my answer as Brainliest!!
औपचारिक और अनौपचारिक पत्र
Explanation:
औपचारिक पत्र
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
सर्वोदय कन्या विद्यालय
अंबिका विहार
नई दिल्ली -110058
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं नेहा आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ l मेरी माँ कई दिनों से बीमार है और उनकी देखभाल के लिए घर में कोई नहीं है l मेरा एक छोटा भाई है वह इतनी देखभाल नहीं कर सकता l चूँकि मेरे पिताजी गॉंव गए हुए है मुझे अपनी माँ का ख्याल रखने के लिए कृपा 3 दिन का अवकाश प्रदान करे l आपकी अति कृपा होगीl
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
प्रिया
कक्षा -दसवीं
अनौपचारिक पत्र
खाद की कालाबाजारी की शिकायत करने हेतु पत्र
सेवा में,
श्री मान
जिलाधिकारी जी,
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
महोदय जी,
इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र कालका जी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ हमारे क्षेत्र में प्रमुख अध्यक्ष जी के कुछ लोग उनके आदेश पर क्षेत्र की साड़ी खाद की कालाबाज़ारी कर रहे है वे क्षेत्रवासियों को खाद देने से साफ़ इंकार कर देते हैं और उस खाद को रात के समय बड़े वाहनों में भर कर दूसरे क्षेत्र ले जाते हैं और महंगी कीमत ऊपर बेचते हैं
सभी क्षेत्रवासियों को खाद की कमी के कारण बहुत कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि कृपा इस समस्या पर संभव कदम उठाये
आपकी अति कृपा होगी
सभी क्षेत्रवासी
और अधिक जानें:
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380
मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"
brainly.in/question/7968420