1. अवकाश के लिए प्रधानाध्यापक को प्रार्थना-पत्र
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )
19 दिसंबर 2020
विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
नाम :-अमित कुमार
कक्षा :- Xवी
अनुक्रमांक :- 21
Answer:
सेवा में
प्रधानाध्यापक महोदय
क.ख.ग विद्यालय
ट.ठ सहर
दिनांक - 14 मई,2021
विषय- अवकाश प्राप्ति हेतु
महोदय
मैं आपके विद्यालय में पढने वाला दसवी आ का छात्र हु, मेरी माँ की तबियत काल रात के बहुत खराब है, उनने बहुत तेज़ बुखार था और मेरे पिता जी किसी काम के कारण सहर से बाहर जाए है। कृपया मुझे आज 14.05.2021 के लिए अवकाश प्रदान करे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
त.थ.ठ
दसवी आ
अणु 12
hopr it help