1.बाज के लिए लहरों ने गीत क्यों गाया था?
2. घायल बाज को देखकर सांप खुश क्यों हुआ होगा?
3.बाज जिंदगी भर आकाश में ही उड़ता रहा फिर घायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था?
Answers
Answered by
5
Answer:
1 उत्तर : बाज के लिए लहरों ने गीत इसलिए गया था क्योंकि बाज एक साहसी और वीर पक्षी था । उसने अपने कर्म के लिए त्याग एवं बलिदान का कार्य किया था। इन सबसे ऊपर उसने घायल हालत में भी हिम्मत नहीं हारी थी।
2 Answer: घायल बाज को देखकर सांप इसलिए खुश हुआ होगा क्योंकि वह अब सांप का सामना नहीं कर सकता था। अब उसे बाज से डरने की आवश्यकता नहीं थी। जीवनभर साँप का शिकार करने वाला बाज अब स्वयं असहाय अवस्था में पड़ा था।
3 बाज ज़िंदगी भर आकाश में ही उड़ता रहा, फिर घायल होने के बाद भी वह उड़ना चाहता था क्योंकि अपने अतीत की ऊँची उड़ान भरने के सुख को वह मरने तक भूलना नहीं चाहता था। इसलिए जीवन के अंतिम क्षणों में भी उसकी उड़ने की इच्छा बलवती थी, वह आकाश के असीम विस्तार को पाना चाहता था।
Explanation:
I hope it's help you please thank me
Similar questions