Hindi, asked by jainsanidhya878, 7 hours ago

1. ' बाजार दर्शन ' पाठ के आधार पर अपने क्षेत्र के बाजार का वर्णन कीजिए।



help me frnds it's urgent​

Answers

Answered by simrankhoiwal13
19

Answer:

बाजार दर्शन' (Bajar Darshan) श्री जैनेंद्र कुमार द्वारा रचित एक महत्त्वपूर्ण निबंध है जिसमें गहन वैचारिकता और साहित्य सुलभ लालित्य का मणिकांचन संयोग देखा जा सकता है। ... जैनेंद्र जी ने इस निबंध के माध्यम से अपने परिचित एवं मित्रों से जुड़े अनुभवों को चित्रित किया है कि बाजार की जादुई ताकत कैसे हमें अपना गुलाम बना लेती है।

Explanation:

Mark me as a brainlist

Answered by shishir303
2

'बाजार दर्शन' पाठ के आधार पर अपने क्षेत्र के बाजार का वर्णन कीजिए।

'बाजार दर्शन' पाठ के आधार पर हम अपने आसपास कि अपने क्षेत्र के बाजार का वर्णन करें तो हमारे क्षेत्र में एक बाजार है जिसे सेंट्रल मार्केट के नाम से जाना जाता है।

इस बाजार में हर तरह की दुकानें हैं। बाजार की गली एक चौड़ी सड़क है, जो भीड़ से भरी हुई गली है। हर दुकान के आगे व्यायाम को आकर्षित करने के लिए दुकानदार के आदमी लोग खड़े रहते हैं, जो वहाँ से गुजरते हुए राहगीरों को अपनी दुकान में आने का निमंत्रण देते रहते हैं।

इस तरह उस बाजार की सड़क के प्रथम छोर से अंतिम तक आते-आते राहगीर को अंदर दुकानदारों से अंदर आने का निमंत्रण मिलता है। कोई भी रहा राहगीर बिना शांति से उस गली को पार नहीं कर सकता। कभी-कभी अक्सर राहगीर जिन्हे कुछ सामान नहीं लेना होता है। वह भी उन लोगों की बातों में आकर उस दुकान में चले जाते हैं और कुछ ना कुछ खरीद बैठे हैं। यही आज के बाजार का आकर्षण है।

दुकानों के बाहर भी आकर्षण वस्तुएँ में लगायी जाती हैं, जो व्यक्ति को ना चाहते हुए भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं और वह जरूरत ना होने पर भी खरीद लेता है।

#SPJ2

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

ये लोग बाजार का बाजारूपन बढ़ाते हैं बाजार दर्शन पाठ के आधार पर बताइए कि वे लोग किसके लिए कहा गया है

https://brainly.in/question/43962707

किस तरह का बाजार आदमी को ज्यादा आकर्षित करता है?

https://brainly.in/question/48077582

Similar questions