Hindi, asked by mmd934155, 6 months ago

1. "बिटिया, आज स्कूल न जाओ । सामने की छींक है ।" किसने कहा था ?
(A)
दादी माँ ने
(B)
माँ ने
(C)
नानी माँ ने
(D)
फुआ ने​

Answers

Answered by ushabharti1988
0

Answer:

dadi maa ne....................

Answered by franktheruler
0

बिटिया, आज स्कूल न जाओ । सामने की छींक है" यह कथन दादी मां ने कहा था

विकल्प ( ) सही है

  • यह प्रश्न दीदी की डायरी पाठ से पूछा गया है।
  • संजू एक हंसमुख , चुटकुले सुनाने वाली , पढ़ने की शौकीन लड़की थी। वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी।
  • संजू डायरी लिखती थी। ऐसे ही 4 जनवरी 1997 का दिन रविवार का दिन था। उस दिन चाय पीकर एक जापानी लड़की तोतो की कहानी पढ़ने बैठ गई। तोतो एक मनमौजी लड़की थी। उसकी शरारतों के कारण उसे कई स्कूल बदलने पड़े थे। संजू ने अपनी डायरी भी लिखी।
  • डायरी को रोजनामचा भी कहते है जिसका अर्थ है रोज के लिए जाने वाले कार्य ।

  • संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा गांधीजी से मिली क्योंकि वे भी डायरी लिखते थे। उसके माता पिता और दीदी ने भी उसे डायरी लिखने के लिए प्रेरित किया था।

#SPJ3

Similar questions