Hindi, asked by shagsantosh9, 20 days ago

1. बोध प्रश्न: उत्तर लिखिए (क) बालक राजेंद्र प्रसाद का अक्षरारभ किसने कराया था? (ख) उनके साथ कौन-कौन पढ़ता था (ग) पहले मौलवी साहब और दूसरे मौलवी साहब में क्या अंतर था ? (घ) देर तक न पढना पड़े, इसके लिए जमना भाई क्या चाल चलते थे।​

Answers

Answered by rthdsujit1112
0

Explanation:

that is out of my syllabus . sorry if you meed answer then i will give you after sometime

Answered by franktheruler
2

दिए गए प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से लिखे गए है

- ) बालक राजेंद्र प्रसाद का अक्षरारभ किसने कराया था?

बालक राजेन्द्र प्रसाद का अक्ष्रारंभ मौलवी साहब ने बिस्मिल्लाह के साथ करवाया था।

- (ख) उनके साथ कौन-कौन पढ़ता था?

उनके साथ उनके अपने ही परिवार के दो चचेरे भाई पढ़ते थे।

- (ग) पहले मौलवी साहब और दूसरे मौलवी साहब में क्या अंतर था ?

पहले मौलवी साहब तथा दूसरे मौलवी साहब ने यह अंतर था कि पहले मौलवी साहब पढ़ाने में अधिक गंभीर नहीं थे उस कारण कभी कभी उन्हें मजाक मा पात्र बना दिया जाता था। दूसरे मौलवी साहब पढ़ाने में गंभीर प्रवृति के थे। उन्हें फिजूल बाते करना व समय नष्ट करना पसंद नहीं था।

- (घ) देर तक न पढना पड़े, इसके लिए जमना भाई क्या चाल चलते थे।

जमनाभाई की पढ़ाई में रुचि नहीं थी। पढ़ाई से बचने के लिए वे दिये के तेल में रेत की पोटली रख दिया करते थे जिससे पोटली की रेत तेल जल्दी सोख लेती थी व कक्षा समाप्त करनी पड़ती थी।

Similar questions