Hindi, asked by chinthireddysa31, 4 months ago


1. बूढ़े ने शानदार भवन किसे कहां है?
2. धनराज पिल्ले का स्वभाव कैसा था?
3. बुढापा किसका पुनरागमन होता हैं?
4. सूर्य के केंद्र का तापमान कितना हैं?​

Answers

Answered by rbs31502016
2

Answer:

2. प्रस्तुत साक्षात्कार पढ़कर हमें लगता है कि धनराज पिल्लै एक सीधे-सादे, भावुक और संवेदनशील व्यक्ति है। उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा और बचपन से ही उन्हें हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए जूझना पड़ा, इसलिए उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया। लोग उन्हें तुनकमिजाज समझते है क्योंकि वे जो उनके मन में आता है सीधे-सीधे बोल देते है।

3.बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागमन हुआ करता है। बूढ़ी काकी में जिह्वा-स्वाद के सिवा और कोई चेष्टा शेष न थी और न अपने कष्टों की ओर आकर्षित करने का, रोने के अतिरिक्त कोई दूसरा सहारा ही। समस्त इन्द्रियाँ, नेत्र, हाथ और पैर जवाब दे चुके थे।

4.वैज्ञानिक प्रयोगों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि सूर्य के केंद्र का तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है।

Explanation:

i hope you understand better but sorry I don't know the Q1 ans

Similar questions