1. भोर होने पर गोपियां क्या करने लगी ?
(अ) दूध निकालने लगी।
(स) दही मथने लगी ।
(ब) माखन - रोटी खाने लगी।
(द) दही बेचने लगी।
Answers
➲ (स) दही मथने लगी ।
✎... मैया यशोदा श्रीकृष्ण को सुबह-सवेरे उठाते हुए कहती हैं।
ओ मेरे बंसी वाले लाल! जल्दी से जाग जाओ, मेरे प्यारे। रात बीत गई है, सुबह हो गई है। लोगों के घरों के दरवाजे खुल गए हैं। गोपियां दही मथने लगी हैं। दही मथते-मथते उनके हाथों के कंगन की झंकार क्या तुम्हें सुनाई नहीं दे रही। उठो लाल अब सुबह हो गई है। ग्वाल-बाले सब शोर मचा रहे हैं और तुम्हारी जय जयकार कर रहे हैं। वे सब माखन-रोटी हाथ में लिये तुम्हारी राह देख रहे हैं। तुम जल्दी से उठ जाओं मेरे लाल।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थे?
https://brainly.in/question/36666615
दही कौन बिलो रही है?
O राधा
O यशोदा
O गोपियां
O ग्वालबाल
https://brainly.in/question/36317718
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○