Hindi, asked by vaishnavibinu160329, 1 month ago

(1) भ्रमरगीत में किसके माध्यम से उद्धव पर व्यंग्य किया गया है?
(क) पक्षियों के माध्यम से
(ख) बादलों के माध्यम से
(ग) भ्रमर के माध्यम से
(घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ (ग) भ्रमर के माध्यम से

✎... ‘भ्रमरगीत’ में भ्रमर के माध्यम से उद्धव पर व्यंग किया गया है। जब श्रीकृष्ण ने मथुरा से निराकार ब्रह्मज्ञान संबंधी बातों को बताने के लिए उद्धव को गोपियों के पास ब्रज क्षेत्र में भेजा और विरह की आग में जलती हुई गोपियों को जब उद्धव ने योग और ज्ञान संबंधी बातें समझाई तो उद्धव की ज्ञान की बातें गोपियों को बहुत कड़वी लगीं। वे उद्धव से नाराज होकर कुछ कहना ही चाहती थीं, तभी संयोगवश आज वहां से एक भ्रमर यानि भंवरा गुजरा और उस भ्रमर को लक्ष्य बनाकर गोपियों ने उद्धव के ऊपर तीखे-व्यंग कटाक्ष किए। इसीलिए इन पदों को भ्रमरगीत के नाम से जाना जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vermaaayush
1

Answer:

gft7c6rcutf 6rct6c7gcf6vedio yguhuh

Similar questions