1) भारत के बारे में आप क्या सोचते हैं?
Answers
Answer:
hope it's helpful to you
Explanation:
भारत में रहने वाले विदेशी भारत के बारे में क्या सोचते हैं, इसका अंदाजा इंटरनेशंस के सर्वे के नतीजों से लगाया जा सकता है. और विदेशियों की नजर से देखने पर भारत की इमेज कुछ अच्छी नहीं दिखती. इस सर्वे के मुताबिक विदेशों से भारत में जाकर रहने वालों में से 66 फीसदी लोगों ने बताया कि भारत में सेटल होना आसान काम नहीं है. लेकिन मुश्किल क्या आती हैं? सर्वे कहता है कि कोई एक हो तो बताएं.
Answer:
1. लगभग 10 करोड़ वर्ष पहले भारत एक द्वीप था.
2. India नाम "इंडस" यानि सिंधु नदी से लिया गया था.
3. सिंधु घाटी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है. इसलिए भारत दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे उन्नत और सतत सभ्यता है.
4. India का अपनी स्थापना के बाद से संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों के लिए सबसे बड़ा दल योगदान रहा है.
5. भारत के पास चीन और अमेरिका के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सक्रिय सेना है.
6. भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में (संयुक्त रूप से), वेटिकन सिटी और मक्का की तुलना में अधिक लोग आते हैं.
7. हर 12 वर्ष बाद एक धार्मिक सभा कुंभ मेला भारत में होता है और कहा जाता है कि दुनिया में लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा यहाँ लगता है.
8. कुंभ मेले का जमावड़ा इतना बड़ा होता है कि इसको अंतरीक्ष से भी देखा जा सकता है.
9. दुनिया में किसी भी अन्य देश से अधिक मस्जिदें (300,000) भारत में हैं.
10. इंडोनेशिया (12.7%), पाकिस्तान (11.0% ), के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी (10.9%) भारत में है.
11. तक्षशिला दुनिया में सबसे पहला विश्वविद्यालय माना जाता है. इसको लगभग 700 ईसा पूर्व स्थापित किय गया था.12. लखनऊ का सिटी मांटेसरी स्कूल भारत में छात्रों के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है. यहाँ 45 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
13. भारतीय रेल 13 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार देती है और यह संख्या कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है.
14. 2014 के आम चुनाव में 54 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जो कि कुछ देशों की जनसंख्या से अधिक है.
15. India में हर साल की जन्म दर ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी के बराबर है, और कई अन्य देशों की जनसंख्या से अधिक है.
16. भारत दुनिया का सबसे बड़ा अंग्रेजी भाषा बोलने वाला देश है.
17. एक अनुमान है कि, दुनिया की आबादी की कुल कर्मचारियों की संख्या का 25% आने वाले सालों में भारत की ओर से होगा.
18. India के पहले रॉकेट को साईकल पर और उपग्रह को एक बैलगाड़ी पर लाया गया था.
19. बजट की कमी के बावजूद भी भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया के शीर्ष 5 अंतरिक्ष कार्यक्रमों में से एक है.
20. 2004 में, 200 महिलाओं ने अपने ही हाथों में कानून लेलिया और सब्जी काटने वाले चाकू और मिर्च पाउडर और अन्य हथियारों से लैस होकर, अदालत की मंजिल पर एक सीरियल बलात्कारी की हत्या कर दी. इस बलात्कारी को अदालत में लाया गया था इसका नाम अक्कू यादव था. हर महिला ने अक्कू यादव की हत की जिम्मेदारी ली थी.
Explanation:
this 20 interesting fact about India
hope this help you
#follow me