Social Sciences, asked by bholramana14, 8 hours ago

-1. भारत के विभिन्न स्थानों में पुरा पाषाणकालीन औजार मिले हैं। नीचे दिए गए कॉलम को देखकर गलत जोड़े को पहचाने? a. ओडिशा में मयूरभंज ओडिशा में मयूरभंज b. मध्य प्रदेश में भीम बेटका मध्य प्रदेश में भीमबेटका C. राजस्थान में दिदवाना राजस्थान में दिदवाना d. गुजरात में लोथल लोथल गुजरात में मौन पी​

Answers

Answered by singhsudama579
6

Answer:

a

Explanation:

ओडिशा में मयूरभंज ओडिशा में मयूरभंज

hope it will help you

please mark me brainlest

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

D. गुजरात में लोथल -यह बिकल्प सही है ।

Explanation:

  • पुरा पाषाण युग (पैलियोलिथिक) चरण में मुख्य औज़ार हाथ की कुल्हाड़ी गंडासा और काटने के औजार थे। ये औज़ार बहुत बेढंगे और भारी थे और पत्थरों से बनाए गए थे ।
  • धीरे-धीरे नुकीले और हल्के औज़ार बनाए जाने लगे थे ।
  • भारत में पुरापाषाण काल के औज़ार के अवशेष तमिलनाडु के कुरनूल, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के भीमबेटका से मिले हैं। भारत में पुरापाषाण काल के काफी कम अवशेष मिले हुए हैं।
  • भारत के ओड़िशा राज्य के मयूरभंज जिले का मुख्यालय बारिपदा है, जहां पर पुरा पाषाण युग और मध्य प्राचीन युग से संबद्ध औजार प्राप्त हुए हैं। अतः बिकल्प A. सही है ।
  • मध्य प्रदेश प्रान्त के रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका (भीमबैठका) (भोपाल के पास ) एक पुरापाषाणिक आवासीय पुरास्थल है।
  • यह आदि-मानव द्वारा बनाये गए शैलचित्रों और शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पुरा पाषाण युग और मध्य प्राचीन युग से संबद्ध औजार के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • यहाँ मिले औजारों से प्राचीन पाषाण–युग से लेकर निरंतर आज तक मानवीय व्यवसाय के दर्शन होते हैं । अतः बिकल्प B. सही है ।
  • लूनी नदी का उद्गम अरावली क्षेत्र में हुआ था। चित्तौड़ गढ़ में गम्भीर नदी घाटी, पोटा सम्भाग में चम्बल नदी घाटी तथा नगरइ (वेराच नदी घाटी) में पुरापाषाण युग के औजार पाये गये हैं।
  • राजस्थान के वागौर और दिदवाना क्षेत्र से भी पुरापाषाण कालीन औजार मिले हैं। अतः बिकल्प C. सही है ।
  • गुजरात में स्थित लोथल, प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के सबसे प्रमुख शहरों में से एक था।  जहां पर पुरा पाषाण युग से संबद्ध औजार के अवशेष प्राप्त नहीं हुए हैं।

इसलिए बिकल्प D. गुजरात में लोथल - यह गलत जोड़ा है।

#SPJ3

Similar questions