Geography, asked by rajraghu, 11 months ago

(1) भारत में कौन परिवहन साधन सबसे अधिक उपयोग में आता है ?
(क) वायु परिवहन
(ख) जल परिवहन
(ग) सड़क परिवहन
(घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by arnav47017
3

Answer

Explanation:The answer is third it's because population

Answered by franktheruler
0

भारत में सड़क परिवहन साधन सबसे अधिक उपयोग में आता है।

विकल्प ( ) सही विकल्प है

  • विकल्प ( ) सड़क परिवहन सही विकल्प है क्योंकि सड़क परिवहन के साधन अधिकतर में उपलब्ध होते है , रेल परिवहन व वायु परिवहन की तुलना में ये साधन सस्ते पड़ते है। एक ही शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान जाना हो तो सड़क परिवहन के साधन ही उपयुक्त होते है। बच्चो को स्कूल जाने के लिए सड़क परिवहन ही सुविधाजनक होता है।
  • विकल्प ( क ) गलत विकल्प है वायु परिवहन का प्रयोग भारत में हिता है परन्तु सड़क परिवहन की अपेक्षा बहुत कम प्रयोग किया जाता है क्योंकि वायु परिवहन महंगा पड़ता है। वायु परिवहन का प्रयोग मुख्यत तब किया जाता है जब एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना होता है। किसान व मजदूर वायु परिवहन का प्रयोग नहीं करते।
  • विकल्प ( ख ) जल परिवहन गलत विकल्प है क्योंकि जल परिवहन अधिक सुविधाजनक नहीं होता ।
  • भारत में नित्य के कार्यों के लिए भी सड़क परिवहन ही उपयुक्त होता है अतः विकल्प ( ग) सड़क परिवहन सही विकल्प है ।

#SPJ2

Similar questions