1. भारतेन्दु ने किस नाटक में अभिनय किया था
Answers
Answered by
4
हिंदी में नाटकों का प्रारंभ भारतेन्दु हरिश्चंद्र से माना जाता है। उस काल के भारतेन्दु तथा उनके समकालीन नाटककारों ने लोक चेतना के विकास के लिए नाटकों की रचना की इसलिए उस समय की सामाजिक समस्याओं को नाटकों में अभिव्यक्त होने का अच्छा अवसर मिला।
Hope It will Help You!!
Plz Mark as brainliest!!
♛┈⛧┈♡ ᴍɪss ᴋᴀᴍɪɴɪ ʜᴇʀᴇ♡┈⛧┈♛
ғʟʟᴏᴡ ʙᴀᴄᴋ ⚡
Answered by
4
3 अप्रैल सन् 1868 को पं. शीतलाप्रसाद त्रिपाठी रचित जानकी मंगल नाटक का अभिनय 'बनारस थियेटर' में आयोजित किया था। कहते हैं कि जिस लड़के को लक्ष्मण का अभिनय पार्ट करना था वह अचानक उस दिन बीमार पड़ गया। लक्ष्मण के अभिनय की समस्या उपस्थित हो गई और उस दिन युवक भारतेन्दु स्थिति को न सँभालते तो नाट्यायोजन स्थगित करना पड़ता।
Similar questions