(1) भारतीय संविधान नागरिकों के छह मौलिक अधिकारों की गणना करता है। निम्नलिखित में से कौन सा अब सूची में शामिल नहीं है? (a) समानता का अधिकार (b) अधिकार विरोधी शोषण (c) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (d) संपत्ति का अधिक
Answers
Answered by
3
Answer:
(d) संपत्ति का अधिकार
Explanation:
I hope this answer was helpful.
Answered by
3
उतर :- (d) संपत्ति का अधिकार l
व्याख्या :-
- सन 1978 तक संपत्ति का अधिकार भारतीय नागरिकों का एक मौलिक अधिकार था l
- परंतु 1978 में 44 वे संविधान संशोधन द्वारा इसको हटा कर सांविधानिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया l
- संविधान के अनुच्छेद 300 (क) में इसका वर्णन है l
अतरिक्त जानकारी :-
हमारे छह मौलिक अधिकार निम्न है :-
- समानता का अधिकार l
- शोषण के विरुद्ध अधिकार l
- स्वतंत्रता का अधिकार l
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार l
- संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार l
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार l
अत, विकल्प (d) संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची में शामिल नहीं है ll
यह भी देखें :-
भारतीय संविधानातील सर्वात मोठा भाग कोणता
https://brainly.in/question/38702273
Similar questions