1.भारतकेखखऱाड़ियोंकोध्यानमेंरखतेहुएटोककयो ओऱींपऩककेसींबींधमेंदोममत्रोंकीबातच तकासींवादऱेखनकीजिए।
Answers
Answer:
got her face round
Explanation:
got her face round
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मांग की है कि टोक्यो ओलिंपिक से वापस आ रहे भारतीय खिलाड़ियों और दल को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना ही देश में आने दिया जाए। IOA के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रवि मित्तल को चिट्टी लिखकर कहा है कि इनके पास ओलिंपिक एक्रेडिटेशन कार्ड है। इसी कार्ड के आधार पर जापान ने भारतीय खिलाड़ियों को अपने देश में एंट्री दी है। खेल गांव में खिलाड़ियों की रोज कोरोना टेस्टिंग हो रही है। लिहाजा भारत आने पर टेस्ट की जरूरत नहीं रह जाती है। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने विदेश से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है।
कोविड टेस्ट के बिना ही जापान से फ्लाइट पकड़ने की इजाजत मिले
बत्रा ने कहा, 'हम अपील करते हैं कि जापान सरकार को भारत सरकार एक चिट्टी भेजे, जिसमें लिखा हो कि भारतीय खिलाड़ियों को बिना कोविड टेस्ट के जापान से भारत के लिए उड़ान भरने की इजाजत मिले। साथ ही भारत में भी टेस्ट के लिए इंतजार कराए बिना उन्हें एंट्री दी जाए।'
PLS MARK AS BRAINLIEST
THANKS THIS ANSWER BY GIVING HEART OPTION ❤️❤️ PLS ❤️❤️
GIVE ATLEAST 5 STARS ⭐⭐⭐⭐⭐
FOLLOW ME FOR YOUR MORE DOUBT SOLVING OF ALL SUBJECT ❤️⭐
HAVE A GREAT DAY AHEAD THANKS FOR YOUR READING ❤️