Hindi, asked by lucky836, 1 year ago

1. भैंस की पीठ पर प्रायः बगुला (इग्रेट) पक्षी
बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है।
क्योंकि बगुला [CTET June 2011]
(1) भैंस की पीठ पर परजीवी कीट खाता है।
(2) घास में पाए जाने वाले कीट खाता है।
| (3) भैस की पीठ पर बैठकर गाना पसन्द करता है।
| (4) उड़ने के बाद थोड़ा आराम करता है।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (1) भैंस की पीठ पर परजीवी कीट खाता है।

स्पष्टीकरण ⦂

भैंस की पीठ पर गाया बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भैंस की पीठ पर अनेक तरह के परजीवी होते हैं। भैंस की पीठ पर पाये जाने वाले इन परजीवियों के कारण बगुला भैंस की पीठ पर बैठ जाता है और इन परजीवियों का भक्षण करता रहता है। बगुला एक जलचर पक्षी है जो अधिकतर पानी में कीटों, मछली आदि का भक्षण करता है। जब भैंस आदि का तालाब वगैरह में आती हैं, तो बगुला उनकी पीठ पर पलने वाले पक्षियों को खाने के लिए भैंस की पीठ पर बैठ जाता है।

Similar questions