1.
भाषा का बात
संधि-विच्छेद करें
अत्यावश्यक, यथेष्ट, स्वाधीनता, उज्ज्वल, सर्वांग, नीरस, अत्यंत, निरानंद, बाल्यावस्था
12. निम्नलिखित शब्दों के विलोम रूप लिखें
धर्म, कड़वी, आवश्यक, हास, जीवन, उपयोग, नवीन, मानवीय, दुर्भाग्य, सबल, शाम, सरसता
3. निमलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखें-
ईश्वर, पृथ्वी, आँख
24.
निर्मलखित शब्दों का समास विग्रह करें एवं उसके प्रकार बताएँ । जो
सत्यराज्य, वयोविकास, मातृभाषा
इ5. पठित पाठ से दो अकर्मक और दो सकर्मक क्रिया चुनें ।
शब्द निधि
आबद्ध
स्वाधीन
यथेष्ट
पूरी तरह बंधा हुआ
स्वतंत्र
पर्याप्त
107'
Answers
Answer:
Hope it helps!! Mark this answer as brainliest if u found it useful and follow me for quick and accurate answers...
आशा करती हूँ की ये काम करेगा!! इस उत्तर को मस्तिष्क के रूप में चिह्नित करें यदि यू इसे उपयोगी पाया गया और त्वरित और सटीक उत्तर के लिए मेरा अनुसरण करें ...
Explanation:
संधि-विच्छेद करें
अत्यावश्यक - अति + आवश्यक
यथेष्ट - यथा+इष्ट
स्वाधीनता - स्व + अधीनता
उज्ज्वल - उत् + ज्वल
नीरस - निः + रस
अत्यंत - अति + अंत
निरानंद - निरा + आनंद
बाल्यावस्था - बाल + अवस्था
निम्नलिखित शब्दों के विलोम रूप लिखें
धर्म - अधर्म
कड़वा - मीठा
आवश्यक - अनावश्यक
हास - रुदन
जीवन - मरण, मृत्युज, मरना
उपयोग - अनुपयोग
नवीन - प्राचीन
मानवीय - अमानवीय
दुर्भाग्य - सौभाग्य, भाग्य
सबल - दुर्बल
शाम - भिनसार
निमलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखें-
ईश्वर - परमपिता, परमात्मा, प्रभु, ईश, जगदीश, भगवान, परमेश्वर, जगदीश्वर, विधाता
पृथ्वी - भू, धरणी, वसुंधरा, अचला, धरा, जमीन, रत्नगर्भा, मही, वसुधा, धरित्री, क्षिति, उर्वी, भूमि, धरती
आँख - अक्षि, अंबक, ईक्षण, चक्षु, नयन, दृष्टि, नेत्र, लोचन, विलोचन, दीठ, चख, चश्म
Answer:
सर्वांग का संधि विच्छेद क्या होगा
मुझे लगता है सर्व + अंग होगा
यदि सही है तो समर्थन करें