1. भाषा और समाज एक-दूसरे को कैसे प्रभावित करते हैं? सोदाहरण विवेचन कीजिए
Answers
भाषा और समाज का संबन्ध अभिन्न है. मनुष्य के पास भाषा सीखनेकी क्षमता तो होती है लेकिन वो भाषा को तभी सिख पाता है जब वो समाज मे रहता है. एक और समाज के माध्यम से भाषा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहोचती है दूसरी और भाषा की वजह से समाज एकजुट रहता है।
भाषा और समाज एक-दूसरे को कैसे प्रभावित करते हैं ? सोदाहरण विवेचन कीजिए
भाषा और समाज एक दूसरे बहुत प्रभावित करते है | समाज में रहने के लिए भाषा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है | भाषा के माध्यम से हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचा सकते है | अपने विचारों को आपस में बाँट सकते है | यदि भाषा नहीं होती तो हम , किसी से बात नहीं कर पाते | समाज कभी भी उन्नति नहीं कर पाता |
समाज को बनाने के लिए , भाषा का बहुत योगदान रहा है | भाषा नहीं होती तो समाज में रहने वाला हर प्राणी अकेला होता है | समाज में व्यक्तियों का समूह जिस में एक या दो से अधिक व्यक्ति पाए जाते है , जो खुद को अपने आप को सब से अपनापन या भाव अलग करते रहते है |
व्यक्ति समाज में अकेला नहीं होता है , समाज ने भिन्न-भिन्न प्रकार की सोच वाले लोग रहते है | व्यक्ति का जन्म समाज में होता है लेकिन अलग-अलग परिवार में , उसकी अलग-अलग सोच होती है , आवश्यकताएँ होती है | मानव समाज में अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर रहता है | इसी तरह भाषा और समाज एक-दूसरे को प्रभावित करते है |