(1) भौतिक राशियों के निम्न लिखित जोड़ों में से किस जोड़े का विमीय सूत्र
समान नहीं है।
(अ) कार्य और बल-आघूर्ण (ब) कोणीय संवेग और प्लांक नियतांक
(स) तनाव और पृष्ठ तनाव (द) आवेग और रेखीय संवेग
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
(अ) कार्य और बल-आघूर्ण
स्पष्टीकरण:
किसी दो भौतिक राशियों की विमायें एवं मात्रक समान होने पर यह जरूरी नहीं कि उनके भौतिक अभिलक्षण भी समान हों। कार्य और बल आघूर्ण के मात्रक तथा विमाएं तो समान होते हैं, परंतु उनके भौतिक अभिलक्षण भिन्न होते हैं। इसलिये इनके विमीय सूत्र समान नही होंगे।
अतः ऊपर दिए गए विकल्पों में से तीसरा पहला विकल्प के जोड़े का विमीय सूत्र सामान नहीं होता है। शेष तीनों विकल्प में समान विमीय सूत्र वाली भौतिक राशियां हैं।
भौतिक राशियों की विमाओं से तात्पर्य जब किसी व्युत्पन्न राशि को मूलभूत राशि के पदों में व्यक्त किया जाता है, तो उस मूलभूत राशियों की विभिन्न घातों के गुणनफल के रूप में रखा जाता है। इन घातों को जिन्हें दी गई भौतिक राशि व्यक्त करने के लिए लगाया जाता है, विमाएं कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me