Hindi, asked by sakshikatare7770, 1 day ago

1. भूटान में कौन-कौन-से दर्शनीय स्थल हैं?​

Answers

Answered by Kimjennie2007
7

Answer:

भूटान की 2 प्रमुख नदियों पोछू एवं मोछू के संगम पर स्थित बौद्ध मंदिर एवं मठ का निर्माण 1637 में शबदरूंग नगवांग नामग्याल द्वारा प्रशासकीय कार्यों के संपादन के लिए कराया गया था। इस बौद्ध मंदिर एवं मठ तक पर्यटक नदी पर पारंपरिक शैली में बने बेहद खूबसूरत पुल से हो कर जाते हैं। यह पुल अपनेआप में दर्शनीय है।

Similar questions