1. बहु-विकल्पीय प्रश्न (सही विकल्प को गोल घेर दो): 1.1 वाष्पोत्सर्जन से सम्बन्धित सही वक्तव्य का चुनाव करो: (a) वायु की आपेक्षिक आर्द्रता घटने पर वाष्पोत्सर्जन को दर घट- (b) वायु प्रवाह तेज होने पर वाष्पोत्सर्जन की दर बढ़ती है। (c) प्रकाश की तीव्रता बढ़ने पर वाष्पोत्सर्जन की दर घटती है। (d) परिवेश का तापमान बढ़ने पर वाष्पोत्सर्जन की दर घटती है।
Answers
Answer:
nnkhde6ombzsesfy9r
bh
Answer:
वायुमण्डल में विद्यमान अदृष्य जलवाष्प की मात्रा आर्द्रता (अंग्रेज़ी: humidity) कहलाती हैं। यह आर्द्रता पृथ्वी से वाष्पीकरण के विभिन्न रुपों द्वारा वायुमण्डल में पहुंचती हैं। आर्द्रता का जलवायु विज्ञान में सर्वाधिक महत्व होता हैं, क्योंकि इसी पर वर्षा, तथा वर्षण के विभिन्न रूप जैसे वायुमण्डलीय तूफान तथा विक्षोभ (चक्रवात आदि) आधारित होते हैं।
वर्षा, बादल, कुहरा, ओस, ओला, पाला आदि से ज्ञात होता है कि पृथ्वी को घेरे हुए वायुमंडल में जलवाष्प सदा न्यूनाधिक मात्रा में विद्यमान रहता है। प्रति घन सेंटीमीटर हवा में जितना मिलीग्राम जलवाष्प विद्यमान है, उसका मान हम रासायनिक आर्द्रतामापी से निकालते है, किंतु अधिकतर वाष्प की मात्रा को वाष्पदाव द्वारा व्यक्त किया जाता है। वायु-दाब-मापी से जब हम वायुदाब ज्ञात करते हैं तब उसी में जलवाष्प का भी दाब सम्मिलित रहता है।